राष्ट्रीय

Indian railway: कोहरे के कारण ट्रेनों की थमी रफ्तार, 260 ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, कई का रूट भी बदला

Indian railway: कोहरे के कारण ट्रेनों की थमी रफ्तार, 260 ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, कई का रूट भी बदला

Indian railway: कोहरे के कारण ट्रेनों की थमी रफ्तार, 260 ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, कई का रूट भी बदला

पिछले 2 दिनों से उत्तर भारत में घना कोहरा देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हुई है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश और बिहार से दिल्ली और दिल्ली से उत्तर प्रदेश बिहार जाने वाली ट्रेनें लेट हो रही हैं। रेलवे की ओर से बताया गया है कि 11 ट्रेन आज दिल्ली लेट पहुंची हैं।
उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। ठंड की वजह से घने कोहरे का चादर भी दिख रहा है। अब घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगती दिखाई दे रही है। पिछले 2 दिनों से उत्तर भारत में घना कोहरा देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हुई है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश और बिहार से दिल्ली और दिल्ली से उत्तर प्रदेश बिहार जाने वाली ट्रेनें लेट हो रही हैं। रेलवे की ओर से बताया गया है कि 11 ट्रेन आज दिल्ली लेट पहुंची हैं। इनमें दरभंगा नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Fraud Alert: नौकरी के इच्छुक लोगों से करोड़ों की ठगी, ठग रेलवे स्टेशन पर रोज गिनवाते रहे ट्रेन
इसके अलावा राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति, वाराणसी-नई दिल्ली शिवगंगा, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी, बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट और इस्लामपुर नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस भी आज लेट चल रही है। वहीं, इधर से जाने वाली कई ट्रेनें भी लेट चल रही हैं जिसमें गोरखधाम एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट, संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनें शामिल हैं। आज ही रेलवे की ओर से 3 राज्यों से चलने वाली 260 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इतना ही नहीं 11 रूटों पर ट्रेनों में बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों से उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में लगातार शीतलहर जारी है। अगले 5-6 दिनों तक ऐसी स्थिति बने रहने की संभावना है। यही कारण है कि कई ट्रेनें लेट से चल रही है।

उत्तर रेलवे के मुताबिक कोहरा आज ट्रेनों की आवाजाही को प्रभावित कर रहा है। एहतियाती कदम उठाए हैं। ऐसी स्थितियों में ट्रेनों की गति संबंधी प्रतिबंध लगाए गए हैं। यात्रियों को घोषणाओं और अन्य माध्यमों से समय-सारणी के बारे में सूचित किया जा रहा है। हालांकि, हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि उड़ान परिचालन प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि कम दृश्यता प्रक्रिया (एलवीपी) आधी रात से करीब चार घंटे तक जारी रही। आईएमडी के अनुसार, दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच ‘बहुत घना’, 51 और 200 ‘घना’, 201 और 500 ‘मध्यम’ और 501 और 1,000 ‘हल्का’ कोहरा होता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!