आगामी निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी बुढाना द्वारा थानाक्षेत्र बुढाना एवं क्षेत्राधिकारी चुनाव द्वारा थाना क्षेत्र नई मण्डी स्थित मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण, अधिनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आगामी निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी बुढाना द्वारा थानाक्षेत्र बुढाना एवं क्षेत्राधिकारी चुनाव द्वारा थाना क्षेत्र नई मण्डी स्थित मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण, अधिनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अवगत कराना है कि आगामी निकाय चुनाव को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 17.12.2022 को क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री विनय गौतम द्वारा थाना क्षेत्र बुढाना स्थित ब्लॉक बुढाना, कस्तूरबा गाँधी इण्टर कॉलेज, डीएवी इण्टर कॉलेज तथा प्राथमिक विद्यालय संख्या 03 आदि मतकेन्द्रों एवं क्षेत्राधिकारी चुनाव डॉ0 रवि शंकर महोदय द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी स्थित दीपचन्द्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज, वैदिक पुत्री इण्टर कॉलेज, न्यू हॉरिजन पब्लिक स्कूल आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना प्रभारी बुढाना श्री बृजेश कुमार शर्मा, थाना प्रभारी नई मण्डी श्री महावीर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केन्द्रों के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, बिजली, पानी की उचित व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्रों एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने, चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से डियूटी का निर्वाहन करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मतदान कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए निर्देशित किया ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*