Retail Inflation Data: आम लोगों के लिए राहत की खबर, नवंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.88 फ़ीसदी पर आया
Retail Inflation Data: आम लोगों के लिए राहत की खबर, नवंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.88 फ़ीसदी पर आया

Retail Inflation Data: आम लोगों के लिए राहत की खबर, नवंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.88 फ़ीसदी पर आया
जानकारी के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भारी कमी आई है जिसकी वजह से यह आंकड़ा 5.88 फ़ीसदी पर आया है। अक्टूबर में खाद्य महंगाई दर 7.01 फ़ीसदी थी जो कि नवंबर महीने में 4.67 फ़ीसदी पर आ गया है। शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी खाद्य महंगाई में कमी आई है।
आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से महंगाई अपने चरम पर थी। हालांकि, नवंबर में महंगाई दर में बड़ी गिरावट देखी गई है। खुदरा महंगाई दर नवंबर महीने में 5.88 फ़ीसदी पर आ गया है। अक्टूबर 2022 में यह आंकड़ा 6.66 फ़ीसदी था। 2021 के नवंबर की ही बात करें तो यह आंकड़ा 4.91 फ़ीसदी रहा था। जानकारी के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भारी कमी आई है जिसकी वजह से यह आंकड़ा 5.88 फ़ीसदी पर आया है। अक्टूबर में खाद्य महंगाई दर 7.01 फ़ीसदी थी जो कि नवंबर महीने में 4.67 फ़ीसदी पर आ गया है। शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी खाद्य महंगाई में कमी आई है।
विपक्ष लगातार सरकार पर महंगाई को लेकर हमले कर रहा है। इसी में यह आंकड़ा लोगों को राहत प्रदान कर सकता है। खाद्य महंगाई में गिरावट आम लोगों के लिए सबसे बड़ी खबर है। अक्टूबर में शहरी इलाकों की बात करें तो खुदरा महंगाई दर 6.53 फ़ीसदी थी जो कि नवंबर में 3.69 फ़ीसदी पर आ गई है। ग्रामीण इलाकों में भी खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है। यह 7.30 से घटकर 5.22 फ़ीसदी पर आ गई है। आपको बता दें कि हाल में ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी। दावा किया गया था कि इससे महंगाई को काबू में करने में मदद मिलेगी। केंद्रीय बैंक की ओर से एक के बाद एक लगातार पांच बार नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की गई। इसका असर भी देखने को मिला और खुदरा महंगाई 5.88% पर आ गई।