Bigg Boss 16 Updates । घर में टीना की वापसी से आएगा तूफान, बेनकाब होगा शालीन का असली चेहरा Facebook shareTwitter shareWhatsapp share
Bigg Boss 16 Updates । घर में टीना की वापसी से आएगा तूफान, बेनकाब होगा शालीन का असली चेहरा Facebook shareTwitter shareWhatsapp share

टीना दत्ता के चाहने वालो के लिए एक अच्छी खबर है। जी हाँ, सही सुना। जैसा उनके फैंस और दर्शक दावा कर रहे थे, बिलकुल वैसा ही हो रहा है। इस हफ्ते घर से बेघर हुईं टीना, एक बार फिर से घर में वापसी कर रही हैं। बिग बॉस ने एक नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें टीना दत्ता कंफेशन रूम में बैठी नजर आ रही हैं। थोड़ी देर में वह घर में भी एंट्री ले लेती हैं और सभी घरवालों की क्लास लगाती हैं। इसके अलावा अभिनेत्री ने शालीन भनोट को भी उनके नकली चेहरे के लिए भी लताड़ लगाई।
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के शनिवार के ‘वीकेंड का वार’ में इस सीजन का सबसे चौकाने वाला नॉमिनेशन हुआ। इस हफ्ते घर से टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री टीना दत्ता को बेघर होना पड़ा। अभिनेत्री के नॉमिनेशन से सबसे ज्यादा धक्का शालीन भनोट को लगा। टीना के जाने के बाद शालीन, प्रियंका और अंकित के साथ बैठकर रोते नजर आए। उन्हें ये कहते सुना गया कि अब सुबह उन्हें कौन गले लगाएगा। इसके अलावा शालीन ने रोते हुए कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा, वो चली गई, बिग बॉस क्यों?’
टीना के जाने के बाद शालीन भले ही रोते नजर आए, लेकिन उनका ये ड्रामा थोड़ी देर में खत्म हो गया। पिछले एक महीने से बिग बॉस के घर में शालीन और टीना की जो इश्कबाजियां चल रही थीं, अभिनेत्री के जाते ही उसका सारा सच सामने आ गया। टीना के घर से बेघर होते ही शालीन ने अपना असली चेहरा नेशनल टेलीविज़न पर दिखाया। जी हाँ, शालीन ने टीना के जाते ही श्रीजिता से कहा, ‘टीना मुझे खास पसंद नहीं थी, बाहर जाकर बात भी नहीं करनी मुझे।’
टीना के नॉमिनेशन से उनके फैंस काफी दुखी थे, वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे थे। दूसरी तरफ, शालीन का असली चेहरा देखकर भी दर्शक हैरान थे। हमेशा विक्टिम का कार्ड खेलने वाले शालीन को इस रूप में देखकर सभी हैरान रह गए हैं। टीना को वापस शो में लाने की मांग को लेकर उनके फैंस ट्विटर पर ट्रेंड चला रहे थे, जो बिग बॉस ने सुन ली है। अब देखना ये हैं टीना की दूसरा वापसी से घर में क्या तूफान आएगा, बाकि घर में सभी के रिश्तों पर इफ़ेक्ट पड़ना तो पक्का है।