मुजफ्फरनगर
राष्ट्रीय जेंडर अभियान* के अन्तर्गत *लैंगिक आधारित हिंसा* के विरुद्ध जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय जेंडर अभियान* के अन्तर्गत *लैंगिक आधारित हिंसा* के विरुद्ध जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय संप्रेक्षण गृह ( किशोर) आर्यपुरी, मुजफ्फर नगर मे राष्ट्रीय जेंडर अभियान (25 नवंबर – 23 दिसम्बर) के अंतर्गत महिलाओं एवं लड़कियों के खिलाफ हिंसा [ *VAWG* ] को समाप्त करने एवं जागरुकता बढ़ाने के लिए लैंगिक असमानता, लैंगिक सामाजिक कुरीतियों, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न, साइबर अपराध जैसे गंभीर व अतिसंवेदनशील मुद्दो पर एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति / प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायपीठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह एवम जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय श्री सतीश चन्द गौतम के निर्देशन मे किया गया। इस अवसर पर श्री मोहित कुमार संस्था प्रभारी एवम स्टाफ उपस्थित रहा।