कांग्रेस ने दिल्ली में विफल किया ऑपरेशन झाड़ू, AAP में शामिल हुए दोनों पार्षद Congress में लौटे
कांग्रेस ने दिल्ली में विफल किया ऑपरेशन झाड़ू, AAP में शामिल हुए दोनों पार्षद Congress में लौटे

ऑपरेशन लोटस की तो अक्सर चर्चा होती है लेकिन ऑपरेशन झाड़ू भी चलता है। लेकिन दिल्ली में चला ऑपरेशन झाड़ू पहले ही प्रयास में विफल हो गया है। जी हाँ, दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीतने वाले दो नवनिर्वाचित पार्षदों और दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी ने अपनी पार्टी को झटका देते हुए अभी एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। लेकिन महज कुछ घंटों के भीतर ही वह अपनी पुरानी पार्टी में लौट आये और अपनी गलती के लिए माफी भी मांग ली है। एकाएक हुए इस घटनाक्रम ने दिल्ली की राजनीति में नया बवाल मचा दिया है। दरअसल जैसे ही अली मेहदी और कांग्रेस के दो पार्षद सबीला बेगम और नाजिया खातून आम आदमी पार्टी में शामिल हुए, वैसे ही स्थानीय जनता ने इन पार्षदों के घर के बाहर हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया। जनता का कहना था कि उसके प्रतिनिधियों ने जनादेश का अपमान किया है क्योंकि उन्हें जीते हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि उन्होंने पार्टी बदल ली। इसके अलावा दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी अली मेहदी और पार्षदों से बात कर उनकी पार्टी में वापसी कराई। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए अली मेहदी ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर गलती की। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस और राहुल गांधी के ‘‘वफादार कार्यकर्ता’’ हैं। राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सभी का पार्टी में फिर से स्वागत करते हुए कहा है कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट रहेगी।
हम आपको बता दें कि कांग्रेस को हाल में संपन्न एमसीडी चुनाव में 250 में से महज नौ सीटों पर जीत मिली थी। एमसीडी में चूँकि दल बदल कानून लागू नहीं होता है इसी का फायदा उठाकर कांग्रेस के दो पार्षदों ने हाथ का साथ छोड़ कर झाड़ू हाथ में उठा ली थी। हम आपको यह भी बता दें कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली पार्षद सबीला बेगम ने वार्ड नंबर 243 मुस्तफाबाद से जीत दर्ज की थी जबकि नाजिया खातून ने वार्ड नंबर 245 ब्रजपुरी से जीत दर्ज की थी। अली मेहदी तथा दो पार्षद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबर सामने आते ही मुस्तफाबाद के निवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। सोशल मीडिया पर आए प्रदर्शनों के वीडियो में लोग मेहदी के खिलाफ नारे लगाते तथा उनका पुतला जलाते देखे गये थे। इसके अलावा कांग्रेस की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के कुछ अन्य पार्षदों को भी ‘‘प्रलोभन’’ देने की कोशिश कर रही है।
आइये अब आपको बताते हैं कि जब यह लोग आम आदमी पार्टी में धूमधाम से शामिल हुए थे तब उन्होंने क्या कहा था। दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए अली मेहदी ने कहा था कि वह अपने क्षेत्र में विकास चाहते हैं इसलिए ‘आप’ में शामिल होने का फैसला किया। मेहदी ने कहा था कि हमने अरविंद केजरीवाल के विकास कार्यों को देखकर ‘आप’ में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा था कि मुस्तफाबाद मेरा घर है और पिता दो बार यहां से विधायक रहे। उनके कार्यकाल में हमने अपने वार्ड के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद से मुस्तफाबाद में विकास कार्य की गति धीमी हो गई। मेहदी ने कहा था कि यह हमें चिंतित करती है और जब मुझे अरविंद केजरीवाल से मिलने का मौका मिला तो मैंने यह बात रखी। उन्होंने कहा कि अगर हम मिलकर काम कर सकते हैं तो हम इलाके के लोगों के लिए और काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल जिस तरह से भाजपा की विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ खड़े हुए हैं उससे हम प्रभावित हैं और विश्वास है कि आने वाले सालों में ‘आप’ और मजबूत होगी। उन्होंने कहा था, ‘‘हम शुक्रगुजार हैं कि ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं और मुस्फाबाद के आगे के विकास कार्य को देख रहे हैं।’’