उद्योग जगत

Stock Market Close: सेंसेक्‍स, निफ्टी गिरावट के साथ बंज, रुपया हुआ मजबूत

Stock Market Close: सेंसेक्‍स, निफ्टी गिरावट के साथ बंज, रुपया हुआ मजबूत

घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में करीब 389.01 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 18,496.60 के नीचे आकर बंद हुआ है. आज बाजार मुनाफा वसूली देखने को मिली है.

मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. बैंक, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 389 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62,181.67 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 112.75 अंक टूटक्‍र 18,496.60 के लेवल पर बंद हुआ है.

टॉप गेनर्स में

SUNPHARMA, TITAN, ITC, DRREDDY, HDFCBANK शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: G20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ‘ताकत’ दिखाने का अवसर : गडकरी
टॉप लूजर्स में

HCLTECH, TECHM, Infosys, Wipro, TCS, RIL शामिल हैं.

भारतीय रुपया में तेजी

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे बढ़कर 82.28 प्रति डॉलर पर।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!