डिफॉल्टर बनने से बचा पाकिस्तान, ‘जुगाड़’ से चुकाया 1 अरब डॉलर का कर्ज
डिफॉल्टर बनने से बचा पाकिस्तान, 'जुगाड़' से चुकाया 1 अरब डॉलर का कर्ज

कैश-स्ट्रैप्ड पाकिस्तान ने तय समय से तीन दिन पहले एक परिपक्व अंतरराष्ट्रीय सुकुक (शरिया आधारित बांड) बांड का भुगतान कर दिया। इस तरह नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने धन अदायगी में चूक को टाल दिया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शनिवार को बताया कि वास्तविक कार्यक्रम के अनुसार, देश को 5 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर-मूल्यवर्गित वैश्विक बांड में परिपक्व निवेश की अदायगी करनी थी।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के प्रवक्ता आबिद कमर ने बताया कि हां, हमने एक अरब डॉलर का भुगतान कर दिया है।’ बैंक ने सिटीग्रुप को भुगतान कर दिया है जो निवेशकों को धन हस्तांतरित करेगा। इससे पहले, डिफॉल्ट का जोखिम 5 साल के क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (सीडीएस) के माध्यम से मापा गया। पिछले महीने 123 प्रतिशत की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, इस धारणा पर मजबूती से निर्माण किया गया कि देश कम विदेशी मुद्रा के बीच भुगतान की व्यवस्था करने में विफल रहेगा।
वित्त मंत्री इशाक डार, पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल और एसबीपी के गवर्नर जमील अहमद ने दोहराया कि पाकिस्तान अपने किसी भी अंतरराष्ट्रीय भुगतान में चूक नहीं करेगा और वह सभी भुगतान तय समय के अनुसार करेगा। सीडीएस में थोड़े से व्यापार ने पुनर्भुगतान पर डिफ़ॉल्ट की गलत धारणा बना दी थी।