ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर —वार्ड 08 मोहल्ला सरवट में विधवा महिलाएं वह किराएदार जिनके पास राशन की व्यवस्था नहीं थी उन जरूरतमंद लोगों को राशन दिया गया

मुजफ्फरनगर ---वार्ड 08 मोहल्ला सरवट में विधवा महिलाएं वह किराएदार जिनके पास राशन की व्यवस्था नहीं थी उन जरूरतमंद लोगों को राशन दिया गया

*जनपद में लॉकडाउन के मध्य नजर वार्ड के आसपास काफी संख्या में विधवा महिला एवं किराएदार जिनके पास रोजी रोटी से संबंधित दिक्कत हो रही थी उन जरूरतमंद विधवा महिला वह किराएदार लोगों को राशन सामग्री की व्यवस्था कर आएगी इस संबंध में वार्ड 08 मेंबर आबिद अली मोहल्ला सरवट के द्वारा डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन सरदार बलजीत सिंह को सूचना दी गई जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने जनपद की समाजसेवी संस्था इनरवील क्लब वरिष्ठ समाजसेवी संतोष शर्मा जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी सोनिया लूथरा जी के द्वारा 35 किट राशन की व्यवस्था करवाई गई*
जिसको वार्ड में पहुंचकर *सरदार बलजीत सिंह जी वं वार्ड08 मोहल्ला सरवट के आबिद अली मेम्बर,भाई निशु धीमान जी* के द्वारा जरुरतमंद महिलाओं को किट उपलब्ध करवाई गई समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा लगातार सेवाएं जारी है जिन्होंने मौके पर जरूरतमंद को राशन उपलब्ध करा कर सेवा की।।

 

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!