मुजफ्फरनगर
आबकारी विभाग की कबाड़ियों पर छापेमारी मचा हड़कंप
आबकारी विभाग की कबाड़ियों पर छापेमारी मचा हड़कंप

मुज़फ्फरनगर आबकारी निरीक्षकों की टीम द्वारा ढक्क्न एवम बोतलों के कबाड़ी व्यापारियों के यहाँ छापेमारी की गयी। वहाँ पड़े ढक्कन एवम बोतलों को सूक्ष्मता से जांचा गया कि कही उनका उपयोग नकली शराब की भराई आदि में तो नहीं किया जा रहा। संबंधित व्यापारियों को कड़ाई से निर्देशित किया गया कि इन ढक्कनों एवम बोतलों को अगर किसी व्यक्ति को बेचते हैं तो सबसे पहले विभाग को सूचित करेंगे, इनका उपयोग सिर्फ कबाड़ में ही करें। शहर क्षेत्र के मल्लूपुरा, दधेडु, रोहाना एवम कच्ची सड़क के कबाड़ के गोदामों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार एवम शैलेश कुमार अपनी टीम के साथ छापेमारी में मौजूद रहे