उद्योग जगत

गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स वृद्धि को गति देने के लिए 2024-25 तक करेगी 500 करोड़ रुपये का निवेश

गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स वृद्धि को गति देने के लिए 2024-25 तक करेगी 500 करोड़ रुपये का निवेश

लॉजिस्टिक्स कंपनी गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स (जीडीएल) वृद्धि की अपनी योजनाओं को गति देने के लिए 2024-25 तक कम से कम 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जीडीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रेम किशन दास गुप्ता ने कहा कि जयपुर में ग्रीनफील्ड अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) तैयार हो रहा है और काशीपुर में आईसीडी टर्मिनल का अधिग्रहण आने वाले महीनों में पूरा होने की उम्मीद है, इनके साथ जीडीएल की योजना 2024-25 तक कुल पांच आईसीडी जोड़ने की है। कंपनी के देश में पांच कंटेनर माल लदाई स्टेशन और कई आईसीडी हैं।

गुप्ता ने कहा, ‘‘हम अब से लेकर 2024-25 तक कम से कम 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि कंपनी काशीपुर आईसीडी में 165 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसके अलावा जयपुर में नए आईसीडी केंद्र में 90 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की 2024-25 तक कम से कम दो और आईसीडी बनाने की योजना है जिसमें 150-180 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि दो नए केंद्र उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बनाए जाएंगे जिनके लिए स्थान का चयन अभी नहीं हुआ है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!