मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष )प्रतियोगिता का शुभारंभ
मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष )प्रतियोगिता का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर– चौधरी छोटू राम महाविद्यालय सर्कुलर रोड ,में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय विद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष )प्रतियोगिता 2022– 23 का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय पूर्व विधायक (बुढ़ाना )उमेश मलिक द्वारा फीता काटकर किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काउंसलिंग के अध्यक्ष प्रो० नरेश कुमार मलिक ने मुख्य अतिथि एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही महाविद्यालय की टीमों के खिलाड़ियों, ऑफिसर एव आगुंतक, मेहमानों का स्वागत करते हुए सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आवाहन किया, साथ ही मुख्य अतिथि ने उद्घाटन मैच सोमदत्त शर्मा पीजी कॉलेज सहारनपुर व वी.एस. पी. राजकीय कॉलेज शामली के खिलाड़ियों, कोच एवं टीम मैनेजर से परिचय करवाया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारा जनपद कबड्डी के खिलाड़ियों के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र के पढ़ने वाले बच्चों में कबड्डी के प्रति गहरी रूचि बढ़ेगी तथा अच्छे स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे, जो जनपद का नाम रोशन करेंगे तथा उम्मीद की मेजबानी कर रहा हमारा चो० छोटू राम महाविद्यालय नये विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम का चयन उच्च स्तर पर करेगा जो देश में अपना परचम लहराएगी । प्रतियोगिता में चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर (मेजबान), वि.वि. कॉलेज शामली, जेवी जैन कॉलेज सहारनपुर, सोमदत्त शर्मा पीजी कॉलेज तिलहरी सहारनपुर, एस.डी. पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर, गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन ,सहारनपुर, श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर, इंद्रप्रस्थ कॉलेज सहारनपुर, बी.एस.पी. राजकीय महाविद्यालय शामली, आर.के. पीजी कॉलेज शामली की टीम प्रतिभाग कर रही है ।श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर अपने पूल के सभी मैच जीत कर लीग में स्थान बना चुका है। लीग में अन्य तीन टीमें चौ.छोटूराम कालेज मुजफ्फरनगर, एस.डी. डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर तथा वी.एस.पी. गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कैराना श्यामली पहुंची हैं। आज खेले गए मैचों में सोमदत्त शर्मा पीजी कॉलेज तलहेडी को 30 अंकों से हराकर बी.एस.पी. कॉलेज कैराना विजय हुआ। गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन ने बी बी कॉलेज शामली को 16 के मुकाबले 47 पॉइंट से हराया। एस.डी. कॉलेज मुजफ्फरनगर (53) ने गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन सहारनपुर (40) को हराया। चौधरी छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर (39) ने जेवी जैन (25) को हराया। आर के कॉलेज शामली ने इंद्रप्रस्थ कॉलेज (22) को हराया। लीग मैच एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर व श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया जिसमें कड़े संघर्ष के बाद श्री राम कालेज ने विजय प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन डा अरुण कुमार व डा के पी सिंह ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डा संदीप कुमार,डा ओम बीर सिंह, डा आर के सिंह, डा आई जे सिंह, डा जी आर सिंह डा रविश कुमार, डा स्योनी दास, डा दुष्यंत कुमार डा जॉनी कुमार व डा सहदेव मान का सहयोग रहा।