मुजफ्फरनगर

संविधान दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम, दिलाया गया संकल्प

संविधान दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम, दिलाया गया संकल्प

जिलाधिकारी ने ’’संविधान दिवस’’ पर अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलाया संकल्प*

मुजफ्फरनगर 26 नवम्बर, 2022 सू0वि0। ’’संविधान दिवस’’ के अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ’’संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान का संकल्प दिलाते हुए कहा कि ‘‘हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवम्बर, 1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।‘‘
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह सहित सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार अशोक कुमार डिप्टी कलेक्टर , कलेक्ट्रेट के परिसर में संचालित सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्तशासी, निकायों/संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी ’’संविधान दिवस’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान संविधान का संकल्प का पाठन, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!