अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के सिलसिले में पहले सप्ताह कोई गतिविधि नहीं

ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के सिलसिले में पहले सप्ताह कोई गतिविधि नहीं

न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल चुनाव में हार के बाद व्हाइट हाउस छोड़ते हुए तीसरी बार राष्ट्रपति पद के चुनाव में किस्मत आजमाने का राग छेड़ना शुरू कर दिया था। लेकिन जब पूर्व राष्ट्रपति ने इस सप्ताह औपचारिक रूप से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की तो उन्होंने असामान्य रूप से इसे बहुत अधिक भव्यता नहीं दी। पूर्व राष्ट्रपति ने किसी स्टेडियम में रैली करके घोषणा नहीं की, जबकि ट्रंप के सार्वजनिक जीवन में इस तरह के बड़े आयोजन आम रहे हैं। ट्रंप का ट्विटर खाता अभी-अभी बहाल हुआ है, लेकिन 8.7 करोड़ फॉलोअर के साथ यहां भी शांति है। जबकि करीब एक दशक पहले ट्विटर ने ही ट्रंप के राजनीतिक उदय में मदद की थी।

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के क्रम में प्रमुख राज्यों के दौरे की अब तक कोई घोषणा नहीं की है और ना ही उन्होंने साक्षात्कारों की कोई बात की है। ट्रंप ने उम्मीदवारी की घोषणा के लिए अपने भाषण के बाद से कोई सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया है। रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ रणनीतिकार स्कॉट रीड ने गोपनीय दस्तावेजों से निपटने के ट्रंप के तरीके तथा 2020 के चुनावों को प्रभावित करने के प्रयासों पर न्याय विभाग की जांच का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘उनके किसी तरह के कार्यक्रम की अब तक घोषणा नहीं होने से थोड़ी हैरानी होती है। सवाल है कि क्या वह वास्तव में दौड़ में शामिल हो रहे हैं या यह कोई व्यापार विकास गतिविधि है अथवा न्याय विभाग की गतिविधि से ध्यान हटाने की कोशिश है।’’ ट्रंप के कुछ सहयोगियों ने उनकी प्रचार रणनीति पर बात करते हुए नाम जाहिर नहीं होने की शर्त के साथ कहा कि ट्रंप जल्द ही अपनी गतिविधियां तेज करेंगे।

व्हाइट हाउस से निकलने के बाद खुद को रिपब्लिक पार्टी के निर्विवाद नेता के रूप में पेश कर रहे पूर्व राष्ट्रपति को इस महीने हुए मध्यावधि चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए पार्टी के भीतर ही तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य रिपब्लिकन खुलकर अपनी तरफ से राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने की बात कह रहे हैं और साफ कर रहे हैं कि ट्रंप के नामांकन के लिए रास्ता छोड़कर वे अलग नहीं खड़े रहेंगे। इस बीच ट्रंप पर कानूनी दबाव बढ़ रहा है। अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने पूर्व राष्ट्रपति के फ्लोरिडा में पाम बीच स्थित मार-ए-लागो क्लब से जब्त गोपनीय दस्तावेजों में न्याय विभाग की जांच पर नजर रखने के लिए पिछले सप्ताह विशेष वकील की नियुक्ति की। अमेरिकी संसद भवन में 6 जनवरी, 2021 को हुई हिंसा और 2020 के चुनाव को प्रभावित करने के मामले में अलग जांच के पहलुओं पर भी निगरानी के लिए ऐसा किया गया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!