आपरेशन माफिया के तहत अतीक अहमद के खिलाफ की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
आपरेशन माफिया के तहत अतीक अहमद के खिलाफ की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

प्रयागराज
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर,
आईएस गैंग 227 के सरगना अतीक अहमद की 123 करोड़ की दो भूखंडों को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) में किया गया कुर्क,
डुगडुगी बजाकर मुनादी कराकर की गई कुर्की की कार्रवाई,
कुर्क की गई जमीन पर बबूल के पेड़ लगे हैं,
21 नवंबर सोमवार को डीएम ने इसे कुर्क करने की अनुमति दी थी,
हवेलिया झूंसी में अतीक अहमद ने अपने पिता हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद व अफरोज अहमद के नाम से प्रापर्टी खरीदी थी
इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत 123 करोड रुपए है,
पहली संपत्ति 1.8260 हेक्टेयर हाजी फिरोज और उनके भाई उस्मान व अफरोज के नाम है,
जिसकी कीमत 76 करोड़ 16 लाख रुपये है,
वहीं दूसरी प्रॉपर्टी 1.1300 हेक्टेयर उस्मान के नाम है,
इस प्रॉपर्टी की कीमत 47 करोड़ 12 लाख 40 हजार है,
पीडीए ने अतीक अहमद गैंग पर अब तक 7 अरब 61 करोड़ की कार्रवाई की है,
गैंगस्टर एक्ट में 2 अरब 80 करोड़ की कार्रवाई हुई है,
अब तक अतीक गैंग पर कुल 10 अरब 41 करोड़ 57 लाख की कार्रवाई हुई है।