उत्तर प्रदेशराज्य

अबेकस व वैदिक गणित की विधियों से डायरेक्टर वारिका शर्मा कर रही है बच्चों का बौद्धिक विकास

अबेकस व वैदिक गणित की विधियों से डायरेक्टर वारिका शर्मा कर रही है बच्चों का बौद्धिक विकास

जिनीयस अबेकस व वैदिक मैथ अकैडमी, मुजफ्फरनगर द्वारा गणित को आसान व अत्यंत सरल विधियों से किस प्रकार समझाया जाए इस विषय पर संस्था की डायरेक्टर वारिका शर्मा द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें की छात्र छात्राओं के अभिभावकों को विस्तारपूर्वक अबेकस तथा वैदिक गणित की बारीकियों को समझाया गया। इस तकनीक के द्वारा बच्चे बड़ी से बड़ी कैलकुलेशंस को सेकंडो में हल कर लेते हैं जिससे कि उनका समय बचता है, दिमाग तेज होता है तथा बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है। इसके साथ साथ एक कंपटीशन का आयोजन भी किया गया जिसमें कि जज मीरा शर्मा रही उन्होंने कुशलतापूर्वक बच्चों को जज किया और बच्चों की बहुत तारीफ की उन्होंने उन्होंने पाया कि बच्चों ने बहुत ही कम समय में लंबी से लंबी कैलकुलेशंस कर दी। बेस्ट स्टूडेंट ऑफ अबेकस की विजेता तेजस्विनी सिंह रही जबकि बेस्ट स्टूडेंट ऑफ वैदिक मैथ के विजेता तनुष शर्मा रहे। वारिका शर्मा एक समाजसेवी भी हैं वह जिले के विभिन्न स्कूलों में गरीब बच्चों को फ्री अबेकस व वैदिक मैथ की क्लास भी देती है। कार्यक्रम का संचालन नीतू शर्मा जी ने किया तथा बच्चों के जीवन में अबेकस व वैदिक गणित के महत्व व उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में मीरा शर्मा, वारिका शर्मा तथा नीतू शर्मा ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सचिन शर्मा तथा डॉ हरिओम शर्मा का योगदान रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!