उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अरुण कुमार के नेतृत्व में तहसील बुढ़ाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम शिकारपुर में तालाब खसरा संख्या 1285/2 पर से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया
उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अरुण कुमार के नेतृत्व में तहसील बुढ़ाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम शिकारपुर में तालाब खसरा संख्या 1285/2 पर से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया

दिनांक 21.11.2022 को जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर श्री चंद्र भूषण सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन एवं उप जिलाधिकारी महोदय बुढ़ाना श्री अरुण कुमार के नेतृत्व में तहसील बुढ़ाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम शिकारपुर में तालाब खसरा संख्या 1285/2 पर हुए अवैध पक्के निर्माण के संबंध में न्यायालय तहसीलदार बुढ़ाना द्वारा पारित बेदखली आदेश, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में आयोजित PIL संख्या 1906 / 2022 राजीव आधे बनाम स्टेट ऑफ यूपी के क्रम में तालाब से अवैध अतिक्रमण हटवा दिया गया है l तालाब की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवा कर दखल नामा भूमि प्रबंधक समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान शिकारपुर को दे दिया गया है मौके पर उप जिलाधिकारी महोदय बुढाना श्री अरुण कुमार एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री शरद चंद्र शर्मा , तहसीलदार बढ़ाना श्री सतीश चंद्र बघेल राजस्व टीम , थानाध्यक्ष भोरा कला एवं पर्याप्त पुलिस बल सहित उपस्थित रहेl उप जिलाधिकारी महोदय बुढ़ाना श्री अरुण कुमार द्वारा मौके पर उपस्थित अवैध अतिक्रमण करता एवं अन्य ग्राम वासियों को विशेष रुप से अवगत कराया कि ग्राम समाज की जमीनों पर किसी भी प्रकार से अवैध अतिक्रमण ना किया जाए अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l