उद्योग जगत

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट

देश में स्मार्टफोन की बिक्री 2022 की तीसरी तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 4.3 करोड़ इकाई पर आ गई। बाजार अनुसंधान कंपनी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, यह भारतीय स्मार्टफोन बिक्री बाजार में बिक्री का पिछले तीन साल में सबसे निचला स्तर है। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान स्मार्टफोन की कुल बिक्री में 5जी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 36 प्रतिशत तक पहुंच गई। इसमें बीती तिमाही के दौरान 5जी स्मार्टफोन की औसत बिक्री का मूल्य बढ़कर 393 डॉलर प्रति स्मार्टफोन (लगभग 32,000 रुपये) पर पहुंच गया।

पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 377 डॉलर (लगभग 30,600 हजार रुपये) था। आईडीसी ने तिमाही आधार पर अपनी वैश्विक मोबाइल फोन निगरानी रिपोर्ट में कहा, ‘‘भारत के स्मार्टफोन बाजार की बिक्री सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 4.3 करोड़ इकाई रह गई।’’ रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘दीपावली और त्योहारों के बावजूद वर्ष 2019 के बाद से किसी भी तीसरी तिमाही में यह सबसे कम बिक्री थी। कमजोर मांग और स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी से त्योहारी खरीदारी पर नकारात्मक असर पड़ा है।’’

रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2022 तिमाही के दौरान ऑनलाइन मंचो का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने कुल स्मार्टफोन बिक्री में रिकॉर्ड 58 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। हालांकि, सालाना आधार पर ऑनलाइन मंचो से स्मार्टफोन बिक्री 2.5 करोड़ इकाई पर बराबर रही। मीडियाटेक प्रोसेसर पर आधारित स्मार्टफोन की बाजार में कुल हिस्सेदारी 47 प्रतिशत तक बढ़ गयी जबकि क्वालकॉम के यूएनआईएसओसी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत घटकर 25 प्रतिशत रह गई। शियोमी ने तिमाही के दौरान 21.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे अधिक स्मार्टफोन बेचे। वहीं एप्पल 63 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ प्रीमियम श्रेणी में सबसे आगे रही।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!