दुनिया

पूरी जिंदगी एयरपोर्ट पर गुजारी, इनकी कहानी पर बनी हॉलीवुड मूवी, हार्ट अटैक से हुई मौत

पूरी जिंदगी एयरपोर्ट पर गुजारी, इनकी कहानी पर बनी हॉलीवुड मूवी, हार्ट अटैक से हुई मौत

पूरी जिंदगी एयरपोर्ट पर गुजारी, इनकी कहानी पर बनी हॉलीवुड मूवी, हार्ट अटैक से हुई मौत

निर्वासित ईरानी नागरिक मेहरान की निजी जिंदगी ने मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर स्पीलवर्ग को खासा प्रेरित किया था. जिसके बाद उन्होंने सुपरहिट मूवी ‘द टर्मिनल’ बनाई थी.

पूरी जिंदगी एयरपोर्ट पर गुजारी, इनकी कहानी पर बनी हॉलीवुड मूवी, हार्ट अटैक से हुई मौतएयरपोर्ट पर बैठे मेहरान करीमी नेसारी

अपने जीवन के कई साल एयरपोर्ट पर बिताने के बाद निर्वासित ईरानी मेहरान करीमी नासेरी की मौत हो गई. उन्होंने अपनी लाइफ का बहुत बड़ा हिस्सा पेरिस के चार्ल्स दे गॉल पर बिताया. मेहरान करीमी को इन्हें व्यक्तिकगत रूप से जानने वाले सर अल्फ्रेड नाम से भी बुलाते थे. बता दें कि इनके जीवन की कहानी ने मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर स्पीलवर्ग को प्रेरित किया था. जिसके बाद उन्होंने सुपरहिट मूवी ‘द टर्मिनल’ बनाई थी. शनिवार को उसी एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया. यह खबर वैरायटी के हवाले से आई है.

1988 में मेहरान ने पहली बार किसी हवाई अड्डे पर रहना शुरू किया था. जब उन्हें राजनीतिक कारणों से शरणार्थी का दर्जा देने से मना किया गया था. यूनाइटेड किंगडम ने उन्हें स्कॉटिश मां होने के बावजूद यह दर्जा नहीं दिया था. उन्होंने खुद ही स्टेटलेस घोषित होने की वजह से एयरपोर्ट पर जिंदगी बिताने का फैसला किया. वह हमेशा अपना सामान अपने पास ही रखते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेहरान ने हवाई अड्ढा तब छोड़ा था जब 2006 में वह बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे.

इंस्पायर होकर बन चुकी है हॉलीवुड मूवी
जानकारी के मुताबिक मेहरान का ज्यादातर वक्त पढ़ने, डायरी लिखने या फिर इकोनोमिक्स पढ़ने में बीतता था. डायरेक्टर स्पीलबर्ग मेहरान की जिंदगी से बहुत प्रभावित हुए थे. उन्होंने उन पर मूवी बनाने का मन बनाया. इसके बाद 2004 में उन्होंने मास्टरपीस मूवी बनाई जिसका नाम ‘द टर्मिनल’ रखा. इसमें भी एक्टर को मेहरान की असल जिंदगी की तरह ही दिखाया गया है. मूवी में उनके जीवन की कहानी को बखूबी दिखाया गया है जब उन्हें यूएन सरकार शरणार्थी का दर्जा देने से इनकार कर देती है तो वह कैसे एक एयरपोर्ट को ही अपना घर बना लेते हैं.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!