मुजफ्फरनगर
देश की पहली सरकारी दो मंजिला गौशाला पुरकाजी में तैयार*
देश की पहली सरकारी दो मंजिला गौशाला पुरकाजी में तैयार*

*देश की पहली सरकारी दो मंजिला गौशाला पुरकाजी में तैयार*
पुरकाजी नगर पंचायत द्वारा बनायी गयी गौशाला पहले ही नम्बर एक पर थी चेयरमैन पुरकाजी की नयी सोच ने उसमें और चार चांद लगा दिए हैं गौशाला में एक साइड से जीना और दूसरी साइड से रैम्प वाला जीना बनाया गया और ऊपर की बड़ी छत पर शेड , बड़ी नाद, पानी की हौज और बाउंड्री वाल पर रेलिंग लगाकर देश की पहली सरकारी दो मंजिला गौशाला बना दी गयी है कही और सरकारी दो मंजिला गौशाला हमने नही देखी है पुरकाजी चेयरमैन के काम ही उनकी पहचान है।