ट्विटर की ब्लू टिक वाली स्कीम 5 देशों में शुरू, जानिए भारत में कितने रुपए चुकाने होंगे
ट्विटर की ब्लू टिक वाली स्कीम 5 देशों में शुरू, जानिए भारत में कितने रुपए चुकाने होंगे

न्यूयॉर्क। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आठ डॉलर प्रति माह की दर से सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत की, जिसका भुगतान अब नीले निशान वाले सत्यापित खाते के लिए भी करना होगा। एलन मस्क ने ट्विटर का स्वामित्व हासिल करने के बाद मंच के सत्यापन प्रणाली में बदलाव कर रहे हैं जिसकी कड़ी में यह बदलाव है।
इसे भी पढ़ें: एलन मस्क का फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, ‘लॉलीपॉप लागे लू’ और ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे जैसे ट्वीट से हुआ था वायरल
एप्पल आईओएस उपकरण के लिए ट्विटर ने कहा कि वैसे उपयोगकर्ता जो ‘अब नया खाता बनाएंगे’ वे अपने नाम के साथ नीला निशान प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि प्रमुख हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते में अबतक होता था। यह बदलाव ट्विटर के वर्ष 2009 में शुरू सत्यापन प्रणाली के खत्म होने का संकेत है, जो बड़ी हस्तियों के खातों को सत्यापित करने के लिए शुरू की गई थी।