अंतर्राष्ट्रीय

इमरान खान का लॉन्ग मार्च फिर होगा शुरू, कहा- जहां गोली मारी गई थी, वहां से ही चलना शुरू करूंगा

इमरान खान का लॉन्ग मार्च फिर होगा शुरू, कहा- जहां गोली मारी गई थी, वहां से ही चलना शुरू करूंगा

लाहौर। इमरान खान ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी इस्लामाबाद के लिए मार्च उसी स्थान से फिर से शुरू करेगी जहां पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान उन्हें गोली मारी गई थी। उन्होंने हमला कराने का आरोप प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और दो अन्य पर लगाया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख (पीटीआई) के प्रमुख की गोली लगने के बाद बृहस्पतिवार को सर्जरी हुई थी। उन्होंने अपने धर्मार्थ संगठन के स्वामित्व वाले शौकत खानम अस्पताल से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। खान ने कहा, हमने तय किया है कि हमारा मार्च मंगलवार को वजीराबाद में उसी स्थान से फिर से शुरू होगा जहां मुझे और 11 अन्य को गोली मारी गई थी और जहां मोअज्जम शहीद हुए थे। खान (70) के दाहिने पैर में तब गोली लगी थी जब वजीराबाद इलाके में दो बंदूकधारियों ने उन पर और अन्य पर गोलियां चलाई थीं।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान झूठ बोल रहे है? हत्या की साजिश पर पाकिस्तानी सेना ने रखा अपना पक्ष, अब सवालों के घेरे में शहबाज शरीफ सरकार
उस समय खान मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। खान पर हमले के दौरान गोली लगने से पीटीआई कार्यकर्ता मोअज्जम गोंडल की मौत हो गई थी। हमले के बाद रैली को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा, मैं यहां से (लाहौर में) मार्च को संबोधित करूंगा और हमारा मार्च अगले 10 से 14 दिन के भीतर रावलपिंडी पहुंच जाएगा जो गति पर निर्भर करेगा। पीटीआई प्रमुख ने कहा कि जब मार्च रावलपिंडी पहुंचेगा, तो वह इसमें शामिल होंगे और खुद इसका नेतृत्व करेंगे। इससे पहले दिन में, पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि पीटीआई के नेतृत्व में विरोध मार्च को केवल अस्थायी रूप से रोका गया है, इसे वापस नहीं लिया गया है। आवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के अध्यक्ष ने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि खान पर हमले की प्राथमिकी तीन दिन बीत जाने के बावजूद दर्ज नहीं की गई है। एएमएल इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार का हिस्सा थी। शनिवार को लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा था कि जब खान की पार्टी पीटीआई पंजाब प्रांत में सत्ता में है तो वह बताए कि हत्या के प्रयास की प्राथमिकी अब तक क्यों दर्ज नहीं की गई है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!