ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
“घर के अंदर जुआ खेल रहे 04 जुआरी अभियुक्त गिरफ्तार, 17,200 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद”*
"घर के अंदर जुआ खेल रहे 04 जुआरी अभियुक्त गिरफ्तार, 17,200 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद"*

थाना ककरौली, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 25.05.2021 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा ग्राम चौरावाला में घर के अन्दर जुआ खेल रहे 04 जुआरी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तर अभियुक्तों के नाम-
1. दीपक पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम चौरावाला थाना ककरौली मुजफ्फरनगर।
2. निखिल पुत्र विनोद निवासी उपरोक्त।
3. प्रवेश पुत्र मानस निवासी उपरोक्त।
4. अनुज पुत्र भारत निवासी उपरोक्त।
बरामदगी-
1. 52 ताश के पत्ते।
2. 17,200 रुपये नकद।
3. 01 सफेद गमछा (फड)।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस