मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में रुपये 50 लाख के अधिक के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में रुपये 50 लाख के अधिक के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई

आज दिनांक 03.11.2022 को जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया जी की अध्यक्षता में जनपद में रुपये 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागों की विभाग वार समीक्षा करते हुए सभी कार्यो को गुणवत्तापूरक पूर्ण करते हुए निर्धारित समय सीमा में समाप्त करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जिन धनराशि के अभाव में किसी भी परियोजना को लंबित न रखा जाये यदि शासन से धनराशि अवमुक्त कराने में समस्या हो तो जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से पत्र प्रेषित कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करायी जायें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यो में लापरवाही के दृष्टिगत ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा चेतावनी निर्गत करते हुए कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति हुयी विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।