राजनीति

CBI के समन पर केजरीवाल ने कहा- सिसोदिया, जैन आज के भगत सिंह हैं

CBI के समन पर केजरीवाल ने कहा- सिसोदिया, जैन आज के भगत सिंह हैं

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा समन जारी किये जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई को ‘दूसरा स्वतंत्रता संघर्ष’ बताया और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन की तुलना शहीद भगत सिंह से की। केजरीवाल ने यह भी कहा कि करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं। उनकी यह टिप्पणी अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को तैयार करने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलिसले में सीबीआई द्वारा उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किये जाने के बाद आई है। जांच एजेंसी ने आप नेता को सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे यहां सीबीआई मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: फर्जी जाति प्रमाणपत्र: केजरीवाल और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी की मांग करने वाली अर्जी खारिज
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये। यह आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष (सिसोदिया) और सत्येंद्र (जैन) आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक ऐसा शिक्षा मंत्री मिला, जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई। करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ इनके साथ हैं।’’ इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वह पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग करेंगे। सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे घर पर सीबीआई ने 14 घंटे तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, उसमें कुछ नहीं मिला। मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल (पूर्वाह्न) 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा। सत्यमेव जयते।’’ सीबीआई ने मामले में इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड न्यूज के प्रबंधक निदेशक मूथा गौतम समेत कई लोगों से पूछताछ की है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!