सुभाष चौहान ने OCDUP की प्रादेशिक मीटिंग में पश्चिम उत्तर प्रदेश में आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति पर बल दिया
सुभाष चौहान ने OCDUP की प्रादेशिक मीटिंग में पश्चिम उत्तर प्रदेश में आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति पर बल दिया

सुभाष चौहान ने OCDUP की प्रादेशिक मीटिंग में पश्चिम उत्तर प्रदेश में आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति पर बल दिया
आज दिनाँक 16/5/2021 दिन रविवार की सांय में OCDUP के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुधीर अग्रवाल के द्वारा प्रादेशिक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस मीटिंग में मुज़फ्फरनगर ज़िले के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने प्रदेश के दोनों नेताओं से कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस के बढ़ते केसों को लेकर इन बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली आवश्यक दवाइयों की निर्बाध आपूर्ति की मांग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए मज़बूती के साथ रखी।
साथ ही इस वर्चुअल मीटिंग में अध्यक्ष सुभाष चौहान ने मुजफ्फरनगर जनपद में REMDISIVIR INJ की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए AIOCD के पदाधिकारियों के साथ साथ OCDUP के पदाधिकारियों का भी धन्यवाद किया।साथ ही जनपद में अन्य जिलों की तुलना में कोरोना के इस्तेमाल में आने वाली ग्लेनमार्क कम्पनी की दवाई FABIFLU की उपलब्धता मुज़फ्फरनगर में अधिक कराने के लिए भी OCDUP के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।
आज की इस महत्वपूर्ण वर्चुअल मीटिंग में मुज़फ्फरनगर जनपद के अध्यक्ष सुभाष चौहान ,महामंत्री संजय गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष सतीश तायल ने भाग लिया।