उद्योग जगत

बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) कुल घाटे में भारी इजाफा पिछले वर्ष के मुकाबले 66 प्रतिशत बढ़ा रुपये: रिपोर्ट

बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) कुल घाटे में भारी इजाफा पिछले वर्ष के मुकाबले 66 प्रतिशत बढ़ा रुपये: रिपोर्ट

बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का कुल नुकसान 2020-21 में सालाना आधार पर 66 प्रतिशत बढ़कर 50,281 करोड़ रुपये रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बिजली कंपनियों के 2020-21 में प्रदर्शन पर रिपोर्ट राजस्थान के उदयपुर में राज्यों के बिजली मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान जारी की गयी।

इसमें कहा गया है कि वितरण कंपनियों का सकल तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान (एटी एंड सी) 2020-21 में बढ़कर 22.32 प्रतिशत हो गया, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 20.73 प्रतिशत था। रिपोर्ट में 117 बिजली कंपनियों को शामिल किया गया है, जिसमें 68 डिस्कॉम, 23 बिजली उत्पादक कंपनियां, 22 बिजली पारेषण इकाइयां और चार बिजली कारोबार से जुड़ी इकाइयां शामिल हैं। वितरण कंपनियों का सकल घाटा 2020-21 में बढ़कर 50,281 करोड़ रुपये पहुंच गया जो 2019-20 में 30,203 करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़ें: पैकेटबंद, फ्रोजन ‘पराठा’ खाना पड़ेगा महंगा, देना होगा 18 प्रतिशत जीएसटी
रिपोर्ट के अनुसार, प्राप्त शुल्क दर पर सब्सिडी मद में नुकसान आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 88,500 करोड़ रुपये हो गया जो 2019-20 में 63,949 करोड़ रुपये था। इसमें वितरण कंपनियों के पुनरुद्धार के लिये लायी गयी योजना उदय के तहत प्राप्त नियामकीय आय और राजस्व अनुदान शामिल नहीं है। सार्वजनिक क्षेत्र की वितरण कंपनियों की वित्तीय और परिचालन के स्तर पर स्थिति में सुधार के लिये उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय) की शुरुआत नवंबर, 2015 में की गयी थी।

अध्ययन के अनुसार, वितरण कंपनियों ने 2020-21 में 10,05,04.4 करोड़ यूनिट की बिक्री की जो 2019-20 में 10,24,30.9 करोड़ यूनिट के मुकाबले 1.88 प्रतिशत कम है। बिजली बिक्री से प्राप्त राजस्व 2020-21 में 1.76 प्रतिशत घटकर 6,32,543 करोड़ रुपये रहा जो 2019-20 में 6,43,881 करोड़ रुपये था। इसमें शुल्क दर पर प्राप्त सब्सिडी शामिल है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!