उद्योग जगत

CredGenics ने 2,800 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर विभिन्न निवेशकों से 414 करोड़ रुपये जुटाए

CredGenics ने 2,800 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर विभिन्न निवेशकों से 414 करोड़ रुपये जुटाए

CredGenics ने 2,800 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर विभिन्न निवेशकों से 414 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली। वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) स्टार्टअप क्रेडजेनिक्स ने वेस्टब्रिज कैपिटल और एस्सेल समेत विभिन्न निवेशकों से पांच करोड़ डॉलर या 414 करोड़ रुपये जुटाये हैं। क्रेडजेनिक्स ने बुधवार को बयान में कहा कि वित्तपोषण के इस दौर में टैंगलिन वेंचर्स और बीम्स फिनटेक फंड ने भी भाग लिया। कंपनी ने कहा कि उसने यह राशि 34 करोड़ डॉलर या 2,800 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर जुटाई है। यह पिछले वित्तपोषण दौर के मूल्यांकन की तुलना में तीन-चार गुना अधिक है।

क्रेडजेनिक्स ने कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल उत्पाद नवोन्मेषण, अंतरराष्ट्रीय विस्तार और अन्य बीएफएसआई उद्योग क्षेत्रों में पैठ जमाने के लिए करेगी। क्रेडजेनिक्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋषभ गोयल ने बयान में कहा,‘‘हमारे दृष्टिकोण के प्रति समर्थन के लिए हम अपने मौजूदा निवेशकों का आभार जताते हैं। उनके सहयोग से हम वैश्विक विस्तार के अपने मिशन पर आगे बढ़ पाएंगे और देश की वित्तीय वृद्धि में योगदान दे सकेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!