मुजफ्फरनगर
शरारती तत्वों द्वारा पटाखे छुड़ाने से मकान में लगी मकान स्वामी को हजारों का नुकसान
शरारती तत्वों द्वारा पटाखे छुड़ाने से मकान में लगी मकान स्वामी को हजारों का नुकसान

मुज़फ्फरनगर
कोतवाली थाना क्षेत्र के कम्बल वाली गली में एक मकान मे लगी आग मकान सवामी का कहना है कि उसके मकान के बाहर कुछ शरारती तत्वों द्वारा पटाखे छुड़ाने उसके मकान में लगी है आग। मकान सुवामी का कहना है की कालोनी में ही गौरव नाम के दुकानदार कालोनी में पटाखे बचे रहा है जिस की वजह से उनके मकान में आग लगा गई है । मौके पहुचे अग्निशमन के अधिकारी वही दुकान स्वामी दुकान बंद कर मौके से फरार । मकान स्वामी को आग लगने से हुआ हजारो का नुकसान