आधुनिक युग में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों ने ऑनलाइन के माध्यम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
आधुनिक युग में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों ने ऑनलाइन के माध्यम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

आज 75 वा.स्वतंत्रता दिवस जोकि अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है वह वास्तव में बच्चों के बिना अधूरा ही लगता है इसीलिए आज कम अपोजिट विद्यालय नसीरपुर में ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से बच्चों को उनके घरों में रहकर जोड़ा गया। बच्चों ने गोले मीट के द्वारा लाइव जुड़कर राष्ट्रगान , झंडा गान और नारे बोले। इसके पश्चात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया। जिसका शुभारंभ डायट प्राचार्य श्रीमती रेखा सुमन जी,और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। डाइट की लेक्चरर डॉक्टर पूनम चौधरी ने इस प्रोग्राम की प्रशंसा करते हुए कहा यह अपने आप में एक अनोखा प्रोग्राम है जिससे बच्चों के अंदर बहुत अधिक उत्साह पैदा होगा। सदर ब्लॉक की डाइट मेंटर श्रीमती बबीता तोमर जी द्वारा भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया साथ ही उन्होंने कोविड-19की विपरीत परिस्थितियों में इस तरह से गूगल मीट के माध्यम से स्वतंत्रा दिवस बच्चों के साथ मनाए जाने की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर बच्चों ने अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एक नाटक आजादी की जंग प्रस्तुत किया साथ ही कुछ बालिकाओं ने सावन के गीत पर एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी श्री योगेश जी द्वारा सभी का उत्साह वर्धन किया गया। उन्होंने बच्चों को भी बहुत प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरीके के प्रोग्राम से बच्चो का तकनीकी विकास भी होता है साथ ही उन्होंने इससे एक नया पहल बताया।ग्राम प्रधान को भी जोड़ा गया।