पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा दशहरा पर्व के दृष्टिगत रावण दहन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा दशहरा पर्व के दृष्टिगत रावण दहन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

अवगत कराना है कि रआगामी दशहरा पर्व के दौरान व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने तथा त्यौहारों को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 04.10.2022 को पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जीआईसी ग्राउंड में होने वाले रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। महोदय द्वारा आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था, पार्किंग, मैदान में पहुंचने के प्रवेश एवं निकासी के स्थान आदि का अवलोकन करते हुए रावण दहन स्थल की सुरक्षा में मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान आयोजकों को अवगत कराया कि रावण दहन कार्यक्रम के दौरान विद्युत वायरिंग खुला न हो, विद्युत प्रकाश की उचित व्यवस्था हो तथा पुलिस/प्रशासन द्वारा जारी किये गये नियमों का पालन करें।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री संतोष त्यागी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*