टेक्नोलॉजी

शाओमी का सबसे बड़ा टीवी लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

शाओमी का सबसे बड़ा टीवी लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

शाओमी का सबसे बड़ा टीवी लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

शाओमी कंपनी ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा व प्रीमियम डिज़ाइन वाला टीवी लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट टीवी है एमआई क्यूएलईडी 75, जिसमें 75 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जो 4के यूएचडी पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ आता है। 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला यह टीवी डॉल्बी विज़न और एचडीआर 10+ को सपोर्ट करता है। साथ ही, इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो, डुअल-बैंड वाई-फाई कनैक्टिविटी के साथ मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। एमआई का यह टीवी सभी पापुलर ब्रैंड्स के प्रीमियम स्मार्ट टीवी को टक्कर देगा।

तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं इस टीवी के फीचर्स और स्पेशिपिकेशन से लेकर कीमत के बारे में- 

एमआई क्यूएलईडी टीवी 75 की कीमत

शाओमी एमआई क्यूएलईडी टीवी 75 के प्राइस की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 1,19,999 रुपये है। मार्केट में मौजूद अन्य फेमस टीवी ब्रैंड के मुकाबले इस टीवी की कीमत काफी किफायती है। बॉयर्स इस टीवी को फ्लिपकार्ट, मी इंडिया वैबसाइट और मी होम स्टोर्स से इसे खरीद सकते हैं। साथ ही, कंपनी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड व ईएमआई ट्रांज़ेक्शन पर 7,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है।

एमआई क्यूएलईडी टीवी 75 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस

एमआई के इस नए व बड़े टीवी में 75 इंच की ओएलईडी 4के यूएचडी स्क्रीन मौजूद है जिसका (3,840 x 2,160) रेज़ोल्यूशन है। साथ ही, इसमें डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस एचडी का सपोर्ट दिया गया है जो इमर्सिव ऑडियो लिस्निंग एक्सपिरियन्स देगी। इसमें वाइड विज़िबिलिटी के लिए 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 97 प्रतिशत है। इसके बैक पैनल पर केबल फाइबर फिल्म दी गई है जो इसे प्रीमियम लुक देती है। यह टीवी एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। यदि, स्टोरेज की बात की जाए तो इस टीवी में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है।

एमआई टीवी 75 इंच में ऑडियो के लिए 30 वॉट प्रीमियम स्टीरियो स्पीकर और हैंड-फ्री गूगल असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, इसमें चार वूफर्स दिए गए हैं, जो डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए तीन एचडीएमआई पोर्ट्स मिलते हैं, जिनमें एक एचडीएमआई 2.1 और दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट्स शामिल हैं। इसके अलावा ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लुटूथ 5.0, 3.5एमएम ऑडियो जैक, लैन कनैक्टर और एक ऑप्टिकल पोर्ट के साथ गूगल क्रोमकास्ट को सपोर्ट करता है।

एमआई कंपनी इस स्मार्ट टीवी के साथ कई प्री-इंस्टॉल्ड ओटीटी ऐप्स, जैसे कि नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, यू-ट्यूब, डिज़नी+हॉटस्टार आदि दे रही है। यह स्मार्ट टीवी मीडियाटेक एमटी9611 प्रोसेसर पर काम करता है और इसे माली जी52 एमपी2 के साथ पेयर किया गया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!