उद्योग जगत

LPG Cylinder Price | कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुए सस्ते, सरकार ने की 25.5 रुपये की कटौती

LPG Cylinder Price | कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुए सस्ते, सरकार ने की 25.5 रुपये की कटौती

नयी दिल्ली। पिछले काफी समय से लगाताप पेट्रोल-डीजन और एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आम इंसान पर मंहगाई की मार लगातार पड़ रही थी। जहां एक दिन पहले आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाई दूसरे दिन LPG सिलेंडर की कीमत में कमी देखी गयी हैं। एक अक्टूबर को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों (LPG Price) में नहीं बल्कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में हुई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में आयी कमी से आम इंसान को भा राहत मिलने के आसार हैं।

इसे भी पढ़ें: 5G अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत, पीएम मोदी बोले- टेलीकॉम टेक्नॉलजी में global standard तय कर रहा भारत
जेट ईंधन (एटीएफ) के मूल्य में 4.5 फीसदी तक की गिरावट आयी और होटलों तथा रेस्तरां में इस्तेमाल किए जाने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर 25.5 रुपये की कमी आयी। सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं द्वारा मूल्य के संबंध में जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 19 किग्रा. के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,885 रुपये से कम होकर 1,859.50 रुपये हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दिया, कांग्रेस अध्यक्ष पद का लड़ेंगे चुनाव
जून के बाद से वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में छठी बार कटौती की गयी है। बहरहाल, घरेलू रसोई गैस की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ और घरेलू एलपीजी के 14.2 किग्रा. प्रति सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है। उद्योग के सूत्रों ने बताया कि इसका कारण यह है कि घरेलू रसोई गैस की कीमत लागत से पहले ही बहुत कम है। इसके साथ ही विमानन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 4.5 प्रतिशत की मामूली कमी दर्ज की गयी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!