उद्योग जगत

एप से लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, घूमने के लिए लोन लेना पड़ सकता है भारी

एप से लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, घूमने के लिए लोन लेना पड़ सकता है भारी


हर इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन का सहारा लेना पड़ता है और यह गलत नहीं है। लेकिन मौजूदा समय में आपको कई ऐसे एप देखने को मिलते हैं जो आपको कम समय और कुछ क्लिक में ही लोन देने का दावा करते हैं। बता दें, इन एप से लोन लेना आपको महंगा पड़ सकता है।

कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब लोगों ने कर्ज के दबाव में आकर अपना जीवन समाप्त कर दिया। एक आंकड़े के मुताबिक देश में कुल 7 लाख लोग आत्महत्या का शिकार हुए हैं जिसमें से 25000 लोग नौकरी गंवाने के बाद कर्ज के कारण आत्महत्या की।

एप से लोन लेने से बढ़ सकता है सामाजिक दबाव

दरअसल, कई बार लोग कम राशि पर कर्ज उठाते रहते हैं। उसके बाद समय पर भुगतान न कर पाने के कारण वह लोग हर तरीके से रिकवरी करने की कोशिश करते हैं। आपके करीबी रिश्तेदारों को बार-बार फोन करके परेशान किया जाता है। इससे कोई भी व्यक्ति सामाजिक दबाव के कारण गलत कदम उठा लेता है।

आपको लोन लेने से पहले पता होना चाहिये कि आपको किस लिए लोन लेना है। जैसे मकान खरीदने के लिए आप लोन ले सकते हैं पढ़ाई के लिए आप बैंक से लोन के लिए संपर्क कर सकते हैं। आपको यह तय करना होगा कि आप उस चीज के लिए लोन लें जिससे आपको फायदा हो सके। वहीं, कुछ लोग किसी को गिफ्ट देने के लिए और घूमने के लिए भी लोन लेते हैं। ऐसा करना किसी के लिए भी भारी पड़ सकता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!