उद्योग जगत
एलन मस्क की 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की दौलत शेयर बाजारों में गिरावट से उड़ी, जेफ बेजोस ने गंवाए 3.22 अरब डॉलर
एलन मस्क की 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की दौलत शेयर बाजारों में गिरावट से उड़ी, जेफ बेजोस ने गंवाए 3.22 अरब डॉलर

अमेरिकी शेयर बाजारों में एक बार फिर गुरुवार को बिकवाली का तूफान आया, जिसमें टेस्ला, गूगल (अल्फाबेट इंक), फेसबुक (मेटा) और अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर औंधेमुंह गिर गए। इस अमेरिकी तूफान में दुनिया के पहले नंबर के अमीर एलन मस्क की कुल दौलत में से 13.3 डॉलर ((करीब 1,08,587 करोड़ रुपये) उड़ गए। वहीं, जेफ बेजोस को 3.22 अरब डॉलर का झटका लगा।