मुजफ्फरनगर

देवबंद के एसडीएम दीपक कुमार का तबादला होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सम्मानित करते हुए दी विदाई

देवबंद के एसडीएम दीपक कुमार का तबादला होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सम्मानित करते हुए दी विदाई


देवबंद के एसडीएम दीपक कुमार का बेहट तहसील में तबादला हो जाने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को एसडीएम आवास पहुंच एसडीएम दीपक कुमार से मुलाकात कर उन्हें विदाई दी। एसोसिएशन के देवबंद अध्यक्ष प्रशांत त्यागी और ब्लॉक अध्यक्ष मनदीप शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एसडीएम दीपक कुमार को त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का चित्र भेंट करते हुए पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रशांत त्यागी कहा कि दीपक कुमार ने एसडीएम देवबंद रहते हुए एक अभिभावक के रूप में पत्रकारों के साथ अपना व्यवहार रखा। मीडिया के लिए वह 24 घंटे तत्परता के साथ खड़े रहते हैं। ऐसे अधिकारियों की कार्यशैली हमेशा याद रखी जाती है। ब्लॉक अध्यक्ष मनदीप शर्मा ने कहा एसडीएम दीपक कुमार हमेशा से ही जनता से जुड़े हुए अधिकारी हैं। देवबंद की जनता उनसे स्नेह और इतना ही प्यार हमेशा रखेगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!