मुजफ्फरनगर की बेटी ईशा त्यागी ने थाइलैंड में आयोजित ग्लैम ऑन मिसेज़ इंडिया प्लस साइज में प्रथम रनरअप का ख़िताब हासिल कर किया जनपद का नाम रोशन
मुजफ्फरनगर की बेटी ईशा त्यागी ने थाइलैंड में आयोजित ग्लैम ऑन मिसेज़ इंडिया प्लस साइज में प्रथम रनरअप का ख़िताब हासिल कर किया जनपद का नाम रोशन

ग्लैम ऑन मिसेज़ इंडिया का आयोजन थाइलैंड के फुकेट में 16 से 20 सितंबर तक किया गया था। जिसमे पूरे देश से 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और ज़िले की बेटी ने अपनी प्रतिभा दिखा कर इस प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप का ख़िताब हासिल किया।
ग्लैम ऑन की संस्थापक व एक सफल उद्यमी मन दुआ ने उन्हें इस ख़िताब से नवाजा।
ईशा त्यागी ने मुज़फ़्फ़रनगर के होली एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल से दसवी व एस डी पब्लिक स्कूल से बारवी पास की। आगे की पढ़ाई आईएमएस ग़ाज़ियाबाद से की।
ईशा त्यागी में शुरू से ही कुछ अलग करने की अभिलाषा रही है। एक अति अनुरक्त माँ और पत्नी होने के बाद भी उन्होंने इस ख़िताब को हासिल किया।
वर्तमान में ईशा अपने पति विभोर त्यागी जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में एक प्रतिष्ठित पद पर हैं और बेटी कात्यायनी के साथ गुरुग्राम में रहती हैं व अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं।
ईशा मुज़फ़्फ़रनगर के एक प्रतिष्ठित परिवार की बेटी हैं। उनके माता पिता नरेश चंद त्यागी एव सुधा त्यागी ए टू जेड कालोनी के निवासी हैं।