राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश घूमने आये 7 पर्यकटों की दर्दनाक मौत, कुल्लू की खाई में गिरी गाड़ी, 10 गंभीर रूप से घायल

हिमाचल प्रदेश घूमने आये 7 पर्यकटों की दर्दनाक मौत, कुल्लू की खाई में गिरी गाड़ी, 10 गंभीर रूप से घायल

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक टेम्पो-ट्रैवलर के खाई में गिरने से सात पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। बंजार से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरेंद्र शौरी ने सोमवार देर रात करीब पौने एक बजे फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया और लोगों को बंजार अनुमंडल के घियाघी में हुए हादसे की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: उम्मीद है कि भारत और दुनिया में महिला क्रिकेट के विकास में योगदान करने में सफल रही हूं: झूलन
उन्होंने बताया कि घायलों को पहले बंजार के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद कुल्लू के एक अस्पताल भेज दिया गया। शौरी ने बताया कि पीड़ितों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के निवासी शामिल हैं। पीड़ितों की पहचान की जा रही है। उन्होंने अंधेरे के बावजूद बचाव अभियान चलाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!