उद्योग जगत

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का शुद्ध लाभ 2021-22 में 38 प्रतिशत बढ़कर 6,100 करोड़ रुपये

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का शुद्ध लाभ 2021-22 में 38 प्रतिशत बढ़कर 6,100 करोड़ रुपये


नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 में 37.89 प्रतिशत बढ़कर 6,089.84 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 4,416.13 करोड़ रुपये था।

IRFC के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ बनर्जी ने शेयरधारकों की 35वीं सालाना आम बैठक को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कंपनी का 2021-22 में वित्तीय प्रदर्शन बेहतर रहा। आय और लाभ दोनों अब तक के उच्चतम स्तर पर रहे। शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष में 37.89 प्रतिशत बढ़कर 6,089.84 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2020-21 में यह 4,416.13 करोड़ रुपये था।’’

उन्होंने कहा कि कुल परिचालन आय आलोच्य वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 28.71 प्रतिशत बढ़कर 20,298.27 करोड़ रुपये रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में यह 15,770.22 करोड़ रुपये थी। बनर्जी ने कहा कि कंपनी ने 1,829.59 करोड़ रुपये के कुल लाभांश की घोषणा की है जो 2021-22 में हुए शुद्ध लाभ का 30.04 प्रतिशत है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!