अग्निवीर सेना भर्ती रैली को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु SSP मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस एवं सेना के अधिकारियों के साथ स्टेडियम तथा नुमाईश ग्राउण्ड का किया गया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अग्निवीर सेना भर्ती रैली को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु SSP मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस एवं सेना के अधिकारियों के साथ स्टेडियम तथा नुमाईश ग्राउण्ड का किया गया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में कल दिनांक 20.09.2022 से होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए आज दिनांक 19.09.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा पुलिस एंव सेना के अधिकारीयों के साथ स्टेडियम तथा नुमाईश ग्राउण्ड का निरीक्षण करते हुए सेना भर्ती हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिकारीगण के साथ भर्ती के दौरान ग्राउण्ड की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु बनाए गए ड्यूटी प्वाइंट्स, बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल, तथा भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों हेतु की गयी जलपान, प्रकाश एवं चिकित्सा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही ड्यूटी प्वाइंटस पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्क ड्यूटी करने, शालीतनापूर्ण व्यवहार करने, अभ्यर्थियों की हर सम्भव सहायता करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित पुलिस एंव सेना के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।