राष्ट्रीय

Mahakal Lok में अब स्थापित की जाएगी नई प्रतिमाएं, ज्योतिष आचार्यों के विरोध के बाद हुआ फैसला

Mahakal Lok में अब स्थापित की जाएगी नई प्रतिमाएं, ज्योतिष आचार्यों के विरोध के बाद हुआ फैसला

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल लोक गलियारा इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, रविवार को तेज आंधी-तूफान के चलते गलियारे में स्थापित रविवार को तेज आंधी-तूफान के चलते गलियारे में स्थापित गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। सरकार ने इन क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं को ठीक कर के फिर से स्थापित करने का फैसला लिया था, जिसे ज्योतिष आचार्यों के विरोध के बाद वापस ले लिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने अब गलियारे में पुरानी की बजाय नई प्रतिमाएं स्थापित करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, इन प्रतिमाओं को जल्द ही स्थापित किया जाएगा।

रविवार को आंधी में क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियों का सुधार कार्य महाकालेश्वर मंदिर की पार्किंग के पीछे चल रहा था। इन मूर्तियों को ठीक कर के फिर से स्थापित किया जाना था। सरकार के इस फैसले का ज्योतिष आचार्यों ने विरोध किया। ज्योतिष आचार्यों ने कहा कि सनातन धर्म में खंडित प्रतिमा को दूबारा विराजमान नहीं करवाया जाता है क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करती हैं। इसलिए सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए खंडित प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।

महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं के स्थान पर नई लगाई जाएंगी। कलेक्टर ने कहा, ‘पत्थर या अन्य धातु की प्रतिमा बनने में काफी वक्त लगता है, इसलिए धीरे-धीरे सभी प्रतिमाओं को ठोस पत्थर का बनाकर लगाया जाएगा। इसके अलावा 98 मूर्तियों की मजबूती का परीक्षण भी किया जा रहा है।’

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!