उत्तर प्रदेश

शाकुंभरी देवी में फिर आया पानी का तेज बहाव,कार भी बही, एक महिला श्रद्धालु की हुई दुखद मृत्यु

शाकुंभरी देवी में फिर आया पानी का तेज बहाव,कार भी बही, एक महिला श्रद्धालु की हुई दुखद मृत्यु


सहारनपुर
शाकुंभरी देवी में अचानक पानी का तेज बहाव आने से कार के पानी के तेज बहाव में फंसकर बह जाने से महिला की मौत हो गई। जबकि उनकी तीन बेटियां और चालक की जान बच गई है,
नगर की शुगर मिल कॉलोनी निवासी सीमा आज सुबह अपनी तीन बेटियों तानिया, मेघा और रिया के साथ कार में सवार होकर शाकुंभरी देवी के दर्शन करने जा रही थी। बताया जा रहा है कि जब यह परिवार शाकुंभरी देवी के करीब पहुंचा तो रास्ते में पड़ने वाली नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आने के कारण उनकी कार पानी के साथ बहने लगी। खतरे का आभास होते ही सीमा की दो बेटियां मेघा और तान्या तथा ड्राइवर रवि कार से कूद गए, मगर सीमा और रिया कार के साथ ही पानी में बहने लगी। बताया जा रहा है कि करीब 1 किलोमीटर तक कार पानी के साथ बहती चली गई। जब कार भूरा देव के पास पहुंची तो शोर सुनकर आसपास के दुकानदार उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गए। इस दौरान सीमा ने दम तोड़ दिया, जबकि हालत गंभीर होने के चलते रिया को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। परिजनों के अनुसार यह परिवार पहली बार शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए गया था। इस हादसे की खबर मिलने के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल रहा

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!