खेल

T20 World Cup में रविंद्र जडेजा की जगह कौन? चयनकर्ताओं के समक्ष बड़ी चुनौती

T20 World Cup में रविंद्र जडेजा की जगह कौन? चयनकर्ताओं के समक्ष बड़ी चुनौती


अक्टूबर महीने में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। इस बार T20 विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। खबर के मुताबिक 16 सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। हालांकि, चयनकर्ताओं के लिए टीम इंडिया का चयन आसान नहीं रहने वाला है। एशिया कप की नाकामी और खिलाड़ियों के चोट की वजह से चयनकर्ताओं के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है। वर्तमान में देखे तो जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और रविंद्र जडेजा चोटिल हैं। यह तीनों प्लेइंग इलेवन के अहम सदस्य माने जाते हैं। माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल T20 विश्वकप तक फिट हो सकते हैं। लेकिन सवाल रविंद्र जडेजा को लेकर ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, टी-20 सीरीज में नहीं खेलेगा कंगारू टीम का ये विस्फोटक बल्लेबाज

रविंद्र जडेजा टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। जिस तरीके से रविंद्र जडेजा चोटिल हुए हैं, उसकी वजह से बीसीसीआई में भी नाराजगी है। रविंद्र जडेजा का वर्ल्ड कप खेलना नामुमकिन सा लग रहा है। सूत्रों ने तो दावा भी कर दिया है कि रविंद्र जडेजा वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में सवाल यह है कि टीम में रविंद्र जडेजा की जगह किसे चुना जाएगा? चयनकर्ता कई खिलाड़ियों के ऊपर दांव लगाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन यह दांव उल्टा ना पड़ जाए, इसको लेकर भी चयनकर्ता सतर्क हैं। लेकिन सूत्रों ने बताया है कि रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल, शहबाज अहमद और क्रुनाल पांड्या को टीम में शामिल किया जा सकता है। यह तीनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आईपीएल में भी अपनी टीम के समक्ष ऑलराउंडर का अच्छा विकल्प पेश करते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या विराट के शतक से खुश नहीं हैं गौतम गंभीर? बोले- हर प्रारूप में विराट को मिले मौके

एशिया कप से रविंद्र जडेजा के बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था। अक्षर विकेट चटकाने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अक्षर टीम इंडिया के लिए कई अहम मुकाबले खेल चुके हैं। शहबाज अहमद को अभी भी अपने पदार्पण का इंतजार है। जिंवाब्वे के खिलाफ सीरीज में उन्हें टीम में जगह मिली थी। लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल में उन्होंने अपनी क्षमता को साबित किया है। हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुनाल पांड्या आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। क्रुनाल पांड्या टीम इंडिया में कई मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से भी ऑलराउंडर की भूमिका निभा चुके हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!