उद्योग जगत

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में कुल बिजली कारोबार अगस्त में 18 प्रतिशत घटा

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में कुल बिजली कारोबार अगस्त में 18 प्रतिशत घटा


नयी दिल्ली, 6 सितंबर। बिजली बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में कुल कारोबार अगस्त में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 780.5 करोड़ यूनिट रहा। आईईएक्स ने एक बयान में यह जानकारी दी। अगस्त, 2021 में कुल कारोबार 953.8 करोड़ यूनिट रहा था। हालांकि, मासिक आधार पर आईईएक्स का कारोबार अगस्त में नौ प्रतिशत बढ़ा। जुलाई, 2021 में कुल बिजली कारोबार मात्रा 715.1 करोड़ यूनिट थी। बयान के अनुसार, अगस्त, 2022 में कुल 780.5 करोड़ यूनिट कारोबार में परंपरागत बिजली बाजार का योगदान 651.7 करोड़ यूनिट रहा जबकि हरित बिजली बाजार की हिस्सेदारी 43.7 करोड़ यूनिट रही।

वहीं नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र बाजार की हिस्सेदारी 85.1 करोड़ यूनिट (8.51 लाख प्रमाणपत्र) रही। अगले 24 घंटे के बिजली की खरीद-बिक्री बाजार (डे अहेड मार्केट) में औसत समाशोधन मूल्य इस साल अगस्त में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 5.17 रुपये प्रति यूनिट रहा। अगस्त, 2021 में यह 5.06 रुपये प्रति यूनिट था। बयान के अनुसार, आयातित कोयले के ऊंचे दाम, ईंधन की कमी और ई-नीलामी की कीमतों के बढ़ने से आपूर्ति को लेकर बाधाएं बनी रहीं। ‘डे अहेड मार्केट’ में कारोबार 352.9 करोड़ यूनिट रहा।

मासिक आधार पर वृद्धि लगभग स्थिर रही। बयान के अनुसार, दैनिक, साप्ताहिक समेत विभिन्न अवधि के बिजली खरीद-बिक्री बाजार (टर्म अहेड मार्केट) में आलेच्य महीने में कुल 72.3 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 17 प्रतिशत जबकि मासिक आधार पर 64 प्रतिशत अधिक है। बिजली की मांग को तुंरत पूरा करने वाले बाजार (रियल टाइम मार्केट) में कारोबार सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 226.5 करोड़ यूनिट रहा। मासिक आधार पर यह छह प्रतिशत अधिक है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!