उद्योग जगत

HBM गोल्ड टीऍमटी रिबार्स का DELHI-NCR बाजार में धमाकेदार प्रवेश

HBM गोल्ड टीऍमटी रिबार्स का DELHI-NCR बाजार में धमाकेदार प्रवेश


भारतीय निर्माण क्षेत्र में स्टील टीऍमटी रिबार्स के बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए देश के अग्रणी भवन निर्माण सामग्री कंपनी HBM GOLD ने बाजार में HBM GOLD -55O;SD ब्रांड नाम से टीऍमटी एंड रिबार्स लांच किया है। आज गाज़ियाबाद ज़िले के लोनी बाजार में दिल्ली स्टील्स एंड सेनेटरी स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए HBM GOLD STEEL उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर HBM GOLD के फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विशाल कनोड़िआ ने बताया की कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में उच्चगुणबत्ता वाली निर्माण सामग्री मैटेरियल्स की कमी को देखते हुए हमने HBM GOLD कंपनी की स्थापना की जिसमे सीमेंट एंड स्टील के साथ- साथ अन्य बिल्डिंग मैटेरियल्स जैसे एंगल, चॅनेल्स, MS पाइप्स, पेंट्स, पाइप्स, पीओपी, वाल पुट्टी, प्लाई वुड, कलर कोटेड शीट आदि HBM गोल्ड नाम से उपलब्ध करा रहे है। यह एक पैन इंडिया कंपनी है। जल्द ही सम्पूर्ण देश में ग्राहकों को उच्च गुणबत्ता वाली भवन निर्माण सामग्री उपलब्ध कराएँगे। अभी हम, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली NCR, हरियाणा एवं राजस्थान में अपनी उपस्थिति बनाये हुए है। वर्ष 2024 तक सम्पूर्ण भारत में HBM गोल्ड एक विस्वस्नीय ब्रांड के रूप में स्थापित करने का हमारा टारगेट है। हम आपमें साथ मध्यम एवं बड़े निर्माण करता को अपने उत्पादन छमता का पूर्ण उपयोग करने एवं लाभ कमाने का अबसर प्रदान कर रहे है।

इसे भी पढ़ें: विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भारत ने बढ़ा दिये हैं कदम

इस अवसर पर कंपनी के श्री राजेश खुराना ने बताया की HBM गोल्ड टीऍमटी रिबार्स 550SD एक बेहतरीन गुणवत्ता का स्टील रिबार्स है। यह IS-1786:2008 के मानकों के यांत्रिकी अवं रासायनिक गुणों की बिशिष्ठ्ता के अनुसार है। HBM GOLD बाजार में 8 मम साइज से लेकर 32 मम के साइज तक ग्राहकों के हर जरूरतों के लिए उपलब्ध है। HBM GOLD टीऍमटी रिबार्स अधिक लचीलापन, बेहतर वेल्डेविलिटी एंड रेबलडेबिलिटी, जंगरोधी, शुद्धता, उच्च गुणबत्ता, भूकंप रोधी जैसे सभी गुणों से युक्त है। इस अबसर पर श्री खुराना ने HBM GOLD टीऍमटी एंड रिबार्स के बिज़नेस डेवलपमेंट प्लान को विस्तृत रूप में बताया। कंपनी के डायरेक्टर श्री विक्रम अग्रवाल ने बताया कि HBM GOLD टीऍमटीएंड रिबार्स को ग्राहकों को आसानी से उपलब्धता बनाने के लिए अपने विशाल नेटवर्क के साथ खड़ा है। कंपनी अपने उत्पाद को ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए न्यूज़ पेपर एड, टीवी एड, रेडिओ एड, दीवाल-दुकान पेंटिंग्स, इन शॉप ब्रांडिंग, डीलर्स बोर्ड्स, होर्डिंग्स, ट्रक ब्रांडिंग, ढाबा ब्रांडिंग, इंजीनियर एंड आर्किटेक्ट मीट, रिटेलर्स/ डीलर्स मीट एवं भिभिन्न प्रकार के पॉइंट्स ऑफ़ पब्लिसिटी मैटेरियल्स और गिफ्ट जैसे पेन, पेड, की रिंग, आदि उपलब्ध करा रहे है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश देश का शीर्ष दूध उत्पादक, 2024 तक राज्य में नौ नए डेयरी संयंत्र होंगे: आदित्यनाथ

कंपनी अपने ब्रांड को लोकप्रिय बनाने के लिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है जो भिभिन्न माध्यमों से हमारे प्रोडक्ट्स को लोकप्रिय बना रहे है। इस अवसर पर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स, मेसर्स दिल्ली स्टील्स एंड सेनेटरी हाउस- लोनी के प्रमोटर श्री नितिन गर्ग और श्री दीपक गर्ग, स्टील ब्यापारी श्री गौरव अजमेरा, सौरभ अजमेरा, लोकेश गर्ग, सौरभ गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, मनोज अग्रवाल, बिजेंद्र त्यागी, अरुण जुटा, अंकित गुप्ता, सुमित सिंघल, सुमेर सिंह, सुनील रस्तोगी, मनोज गुप्ता, बीअल अग्रवाल, संदीप जैन के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर अनेकों प्रतिष्ठित स्टील ब्यापारी उपस्थित रहे। इस अबसर पर उत्तर भारत जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि के अनेको स्टील निर्माता कंपनी के प्रमोटर उपस्थित होकर HBM गोल्ड टीम के उत्साह को बढ़ाया। कंपनी के जनरल मैनेजर ब्रांड डाक्टर K.N JHA एवं एरिया सेल्स मैनेजर श्री सुरेंद्र कुमार, खुशाल सिंह मैनेजर ब्रांड, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!