राष्ट्रीय

आजम खान को मिलेगा भारत रत्न? सपा नेता ने क्यों कहा- रामपुर बदल रहा है

आजम खान को मिलेगा भारत रत्न? सपा नेता ने क्यों कहा- रामपुर बदल रहा है



समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बिना नाम लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। आजम खान ने कहा है कि जो लोग आज मुझे माफिया और मुजरिम कहते हैं मेरे मरने के बाद मुझे भारत रत्न देंगे। सपा नेता ने कहा कि मैंने कलम दिया है हाथ में, आपने चाकू दिया है हाथ में बस यही फर्क आपकी और हमारी सोच में हैं। खान ने कहा कि कल चाकू रोजी कमाने वालों के हाथ में था। आज चाकू आपने सत्ताधारी लोगों के हाथ में दे दिया। मतलब सभी जानते हैं।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का आजम खां पर कटाक्ष, रामपुर का शोषण करने वाले दुर्गति भुगत रहे हैं
आजम खान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि रामपुर बदलेगा। पुलिस का उत्पीड़न, बिजली के नाम पर लूट-मार, एनआरसी के नाम पर बेगुनाह की मौत बेशुमार बेगुनाह लोग जेलों में हैं। पुलिस की बेपनाह उगाही, बेरोजगारी, चौबीस घंटे में शहर को केवल 4 घंटे बिजली। रामपुर बदल रहा है। आजम खान के कहा कि मुझे इस बात का पूरा इकरार है कि जो बदलाव रामपुर में आया है वो ऐतिहासिक है। ये दिन रामपुर ने पिछले चालीस सालों में नहीं देखा है।

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी बाहर
आजम खान ने कहा कि रामपुर कैसा था, इसे सिर्फ रामपुर वाले ही नहीं पूरा हिन्दुस्तान जानता है। यहां एक किला और महल थी जबकि 90 फीसदी मकानें ऐसी थी जिस पर फूस के छप्पड़ थे। 72 करोड़ की सौगात मिली। मेरी सरकार में एक मोहल्ले में 100 करोड़ से कम का काम नहीं हुआ है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!