महिला प्रोफेसर ने कुलपति पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, कहा- किया जा रहा प्रताड़ित
महिला प्रोफेसर ने कुलपति पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, कहा- किया जा रहा प्रताड़ित

प्रोफेसर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेएनयू रेक्टर पद संभालने के बाद उनके विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार व कुलपति शांति श्री डी. पंडित ने प्रताड़ित किया है। प्रोफेसर का कहना है कि वह आठ माह से भी अधिक की गर्भवती हैं। इसके बाद भी उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडी की महिला प्रोफेसर ने अपनी सहयोगी और विश्वविद्यालय की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। प्रोफेसर का कहना है कि उन्हें व उनकी पति को लगातार धमकी दी जा रही है।
प्रोफेसर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेएनयू रेक्टर पद संभालने के बाद उनके विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार व कुलपति शांति श्री डी. पंडित ने प्रताड़ित किया है। प्रोफेसर का कहना है कि वह आठ माह से भी अधिक की गर्भवती हैं। इसके बाद भी उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दुर्व्यवहार के कराण बीते माह विश्वविद्यालय में उनकी तबीयत खराब हो गई थी। आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां वे तीन दिन तक भर्ती रहीं।