ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
“अवैध मादक पदार्थ तस्कर 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध मादक पदार्थ व शस्त्र बरामद”
"अवैध मादक पदार्थ तस्कर 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध मादक पदार्थ व शस्त्र बरामद"

थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 03.09.2021 को थाना ढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही कांधला रोड क्राउन पब्लिक स्कूल के पास से 02 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1.देवेन्द्र पुत्र मान सिह नि0 ग्राम हबीबपुर थाना फुगाना मु0नगर
2.शकील पुत्र निन्ना नि0 ग्राम हबीबपुर थाना फुगाना मु0नगर
बरामदगी का विवरण –
1. 02 किलो 200 ग्राम गाजा
2. 01 तमचा 315 बोर 01 खोखा व 01 जिन्दा 315 बोर
3. 01 अदद चाकू नाजायज
4. 01 स्कूट्री बिना नम्बर
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस