*गोविंदा की पत्नी ने शराब पीने के लिए किया अपना धर्म परिवर्तन*
*गोविंदा की पत्नी ने शराब पीने के लिए किया अपना धर्म परिवर्तन*

मशहूर एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा नेचर से बहुत ही मिलनसार और चुलबुली हैं. अपने घर में सबसे छोटी हैं तो बेहद नटखट भी. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि उन्होंने अपनी फैमिली या प्यार के लिए बल्कि शराब पीने के लिए धर्म बदल लिया था. सुनीता ने बताया कि मेरी मम्मी नेपाल से है और डैडी पंजाबी हैं. मेरा जन्म बांद्रा में हुआ है. मैंने बैप्टिज्म लिया है. मैं एक क्रिश्चियन स्कूल में थी जहां सब लोग ईसाई थे. मैंने बचपन में सुना था कि जीजस का ब्लड वाइन होता है. मैंने सोचा वाइन मतलब दारू होता है.मैं बचपन से ही खुराफात थी. मैंने सोचा शराब पीने में क्या पाप है. बस यही शौक पूरा करने के लिए मैं ईसाई बन गई. हालांकि मैं इस धर्म को आज भी फॉलो करती हूं. मेरे पैरेंट्स तो अभी तक इस बात का पता नहीं है.
सुनीता ने इसी बताया कि वो हर शनिवार चर्च जाती हैं. यही नहीं वो हर धर्म को मानती हैं. मंदिर, गुरुद्वारा, दरगाह वो हर जगह जाना पसंद करती हैं.
सुनीता ने बताया कि वो पढ़ने में कमजोर थीं. बचपन में किताब खोलते ही उन्हें नींद आने लगती थीं. ट्यूशन में बाथरूम जाने के बहाने वहां जाकर सो जाती थी.
सुनीता ने अपनी और गोविंदा की पहली मुलाकात के बारे में बताया था कि उनकी बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी और उन्होंने गोविंदा को इसी शादी में पहली बार देखा था. इस वक्त वो 9 वीं क्लास में थीं और गोविंदा B.COM के लास्ट ईयर में थे. इसी शादी में पहली बार मैंने उसे देखा था’.
मेरे जीजा जी ने कहा कि ‘गोविंदा बहुत ही सिंपल आदमी है, जो अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करता है’. जीजा जी ने यह भी कहा कि कोई भी लड़की गोविंदा को इंप्रेस नहीं कर सकती है. मैंने सोचा कि ऐसा क्या है कि कोई भी लड़की इस लड़के को इंप्रेस नहीं कर सकती है. मैंने जीजा जी से कहा कि मैं कर सकती हूं. तब उन्होंने मुझे ऐसा करने के लिए चैंलेज दे दिया.’