गोमांस बेच रहे तस्करों से भिड़ गया मुस्लिम युवक, आरोपियों ने मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
गोमांस बेच रहे तस्करों से भिड़ गया मुस्लिम युवक, आरोपियों ने मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

टोंक में गोमांस मिलने पर हिंदूवादी संगठन और ग्रामीण मौके पर जम गए। पुलिस ने कुछ घरों की तलाशी ली। जिसमें कई हथियार मिलें। वहीं ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस बल बुलाया गया।
टोंक के निवाई के एक गांव में गोमांस बेचने से मना करने पर एक मुस्लिम युवक को तस्करों ने पीटा। आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं गोमांस कटने की सूचना पर मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण जुट गए और प्रदर्शन करने लगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घासी की ढाणी ललवाडी निवासी इस्लाम पुत्र ईमाम बक्श ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि गुरुवार को वह एजाज उर्फ लाला पुत्र मुंशी बंजारा के घर गया था। वहां तीन-चार लोग गोमांस बेच रहे थे। जिसपर उसने उनका विरोध जताया। युवक ने तस्करों से कहा कि वे गोमांस न बेचे। उसके बाद युवक इस्लाम ने आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह छह बजे वह घर से मस्जिद नमाज अदा करने जा रहा था। इसी चार-पांच लोगों ने उसे रोककर मारपीट की। मारपीट करने वालों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन
वहीं गाय कटने की सूचना पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, अरनिया मंडल अध्यक्ष हनुमान चौधरी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और ग्रामीण मौके पर हंगामा करने लगे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घासी की ढाणी में कुछ घरों में तलाशी ली। इस दौरान तलाशी में चार बंदूकें, तलवार, छर्रे और कुल्हाड़ी बरामद किए गए। वहीं ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल बुलाया गया।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी और अतिरिक्तत जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मौके पर एफएसल टीम बुलाई गई और गाय का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।